रविवार, 21 जनवरी 2024

घुटन- रामधनी मल्ल


 घुटन

हमें जमीन चाहिए

सारा आसमान तुम रखलो

हमें संविधान चाहिए

गीता कुरान तुम रख लो

हमें रोटी चाहिए

आध्यात्मिक  ज्ञान तुम रखलो

हमें रोजगार  चाहिए

बत और ध्यान  तुम  रखलो

हमें कलम चाहिए

तीर कमान तुम रखलो

हमें सम्मान  चाहिए

ये कुरान भगवान तुम रखलो

 हमें  चाहिए गांधी मार्ग

1 टिप्पणी:

Dosi ने कहा…

हमे गांधी चाहिए