जब एक बूढ़ा
और एक बच्चा
मुस्कुराते हैं साथ-साथ
तो समझना चाहिए
कि दुनिया अभी उतनी बुरी नहीं है
जितना हम समझ बैठे हैं
दोस्ती
दोस्ती
बच्चे की बच्चे से
अभी टूटी
अभी जुड़ी
बच्चे ने दोस्त का नाम लिया
नींद में
और खिलखिलाया
बच्चे ने दोस्त से
नींद में
छीनाझपटी की
बाल नोचे
एक लात जमाया हवा में
ज़रा सा सुबका भी
बच्चे के पिता ने
बच्चे को अलग किया दोस्त से
और कार में ले उड़े
अपने दोस्त के घर जाने को
रोता रहा बच्चा देर तक...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें