शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

अमर जवान- जयचन्द प्रजापति 'जय'

अमर जवान

.........

 अमर जवानों को

याद करो यारों

 राष्ट्र के लिए

बलिदानों को

याद करो

 अमर जवानों के

समाधि स्थल पर

दीप जलाओ यारों

 श्रद्धा सुमन

बरसाओ यारों

प्यारा तिरंगा

........

ये प्यारा तिरंगा

लहराए गगन मे

वीरो की गाथा गाए

ये प्यारा तिरंगा

तीन रंगों से

सजा है प्यारा तिरंगा

नव भारत की शान है

प्यारा तिरंगा

गली गली में

लहराए

प्यारा तिरंगा

नवगीत सुनाए

ये प्यारा तिरंगा



 

कोई टिप्पणी नहीं:

“कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।” - संतोष श्रीवास्तव ---

कहानी संवाद “कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।”  - संतोष श्रीवास्तव --- "सुनो, बच्चों को सही समझाइश देना और ज़माने...