औरतें
--------
औरतें
जो हो गई हैं संसार से विरक्त
दुख की आत्यंतिकता की वजह से
भटक रही हैं इधर-उधर
अपने नन्हे बच्चों को
छाती से चिपकाए
बच्चों की देह
उधड़ चुकी है बमों के हमलों से
और फैल गई है गंध
कच्चे माँस की चारों ओर
बेसुध बच्चों को
किसी तरह थामे
तलाश रही हैं औरतें
बच्चों के पिता को
मलबे के हज़ारों ठीहों में
बचा लेना चाहती हैं औरतें
अपने भीतर के
दम तोड़ रहे विश्वास
और आशा को
धरती की हरियाली
और घरौंदों को
कर रही हैं औरतें
अपनी आवाज़ बुलंद
दुख के सागर में डूबे
प्रेम के टापू पर
मज़बूती से अपने पाँव टिकाकर ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें