मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

आपका असत्य मेरा परम सत्य है- हितेश व्यास (लब्धप्रतिष्ठ कवि,समीक्षक, आलोचक)


 हितेश व्यास 
लब्धप्रतिष्ठ कवि,समीक्षक, आलोचक हैं।

इनकी  साहित्य की अनेक विधाओं की पुस्तकें प्रकाशित हैं।



आपका असत्य मेरा परम सत्य है

---------------------------------------

 

 हितेश व्यास

-----------------

 

आभासी दुनिया ने मिथ्या को

सत्य समझना सिखा दिया

आपका एक एक झूठ

हमारा परम सत्य है

आप कहते गए

हम मानते गए

सम्मोहन और क्या होता है ?

सत्य - असत्य गड्डमड्ड हो गए

धूमिल हो गई

सत्य - असत्य की पहचान

असत्य महान हो गया

और सत्य बेचारा

लुट गये हम

पिट गए हम

जीत गए आप

हार गए हम

ये झूठी है दुनिया

झूठे हैं सम्बन्ध सारे

झूठे हैं अनुबंध सारे

झूठे हैं अर्थ सारे

झूठे हैं शब्द हमारे

भ्रम को वास्तविक मान लिया

कल्पना को सत्य जान लिया

भ्रम के अभ्यस्त हो गए हम

भ्रम से विन्यस्त हो गए हम

भ्रम के आधीन हो गए हम

सत्य से स्वाधीन हो गए हम


कोई टिप्पणी नहीं:

“कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।” - संतोष श्रीवास्तव ---

कहानी संवाद “कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।”  - संतोष श्रीवास्तव --- "सुनो, बच्चों को सही समझाइश देना और ज़माने...