मंगलवार, 7 मई 2024

कवि डॉक्टर प्रवीण राही भूटान के फुंटशोलिग शहर में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन काव्य पाठ किया

 





तीसरी साहित्यिक विदेश यात्रा भूटान की रही मुरादाबाद कवि डॉक्टर प्रवीण राही जी की...

गौरवांजलि ट्रस्ट एवम साहित्य अर्पण ने भूटान के फुंटशोलिग शहर में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन 27 अप्रैल 2024 को आयोजित किया ।

 सयोजन  डॉ अंजना कुमार व गौरव विवेक जी एवम नेहा जी का रहा । 

इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मुरादाबाद के युवा कवि डॉक्टर प्रवीण राही को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया।अध्यक्षता कवि जगमग जी की रही।साथी कवि सूची में कवयित्री डॉक्टर शुभम त्यागी जी,डॉक्टर अंजना जी,राजेश जी एवम अन्य रहें।

उनकी इस माह की दूसरी विदेश काव्य यात्रा के बाद कई शायर व कवियों ने उनके घर आकर उनको शुभकामनाएं दी।




कोई टिप्पणी नहीं:

“कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।” - संतोष श्रीवास्तव ---

कहानी संवाद “कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।”  - संतोष श्रीवास्तव --- "सुनो, बच्चों को सही समझाइश देना और ज़माने...