शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

अथर्ववेद: पृथ्वीमाता, प्रकृति, पर्यावरण और जीवन- डॉ0 रवीन्द्र कुमार

 

अथर्ववेद: पृथ्वीमाता, प्रकृति, पर्यावरण और जीवन

 

बीस काण्डों के सात सौ इकतीस सूक्तों में पाँच हजार नौ सौ सतहत्तर मंत्रों से सम्पन्न चतुर्थ वेद, अर्थात् अथर्ववेद (+=थर्व=अथर्व, जो 'गति', 'रचनात्मकता', 'सक्रियता' 'सक्षमता' का द्योतक है; साथ ही, 'उदारता', 'मैत्री’, 'शान्ति', 'स्थिरता' और अन्ततः वृहद् कल्याण को समर्पित है; एवं, 'वेद', जो 'विद्' धातु निर्गत है और इसका अर्थ ज्ञान है)  की शोभा और महत्ता कई रूपों में है। अथर्ववेद को 'छन्दवेद' कहा जाता है। छन्द, अर्थात् आनन्द; इस प्रकार, अथर्ववेद आनन्द ज्ञान व अध्ययन का मार्ग प्रशस्तकर्ता है। अथर्ववेद के मंत्रों में प्रकट ब्रह्म संवाद के कारण इसे 'ब्रह्मवेद' भी कहते हैं। अथर्ववेद, चूँकि प्रमुखतः अंगिरा अथवा अंगिरस ऋषिबद्ध है, इसलिए यह अथर्वांगिरस वेद' कहलाता है।  ब्रह्मा के मस्तिष्क का प्रतिनिधित्व करने वाले अंगिरस अथवा अंगिरा वाणी और छन्द के आदि ज्ञाता के रूप में सुप्रसिद्ध हैं। अथर्ववेद के सूत्रपातकर्ता प्रारम्भकर्ता होने के कारण ही अंगिरस अथर्वा भी कहलाते हैं।

अथर्ववेद में जीवाणु विज्ञान का उल्लेख है। इसमें मानव-काया रचना और चिकित्सा-उपचार व औषधियों से सम्बन्धित सूचनाएँ प्राप्त होती हैं। आयुर्वेद के मूल उल्लेख, दूसरे शब्दों में आयुर्वेद की उत्पत्ति के कारण, अथर्ववेद 'भैषज्यवेद' अथवा  'भिषग्वेद' कहलाता है। ब्रह्मज्ञान, अथर्ववेद का, जैसा कि उल्लेख किया है, एक श्रेष्ठ पक्ष है। इसी के साथ, 'आनन्द', जिसकी अन्तिम अवस्था 'परमानन्द' है; जो स्वयं परमात्मा-स्वरूप है, अथर्ववेद में अध्ययन व ज्ञान का एक मुख्य विषय है।          

संक्षेप में, वेदों में अथर्ववेद की श्रेष्ठ स्थिति है। अथर्ववेद के वृहद् कल्याणकारी मंत्रों के माध्यम से प्रकट ज्ञान, विशेष रूप से व्यवस्था-सन्तुलन, वांछित संरक्षण और शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व के सिद्धान्त के प्रति व्यावहारिक प्रतिबद्धता के आधार पर लौकिक जगत में जीवन की सुचारु रूप में निरन्तरता और इसकी सम्पन्नता के साथ ही, मानव-जीवन  के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु, अतिमहत्त्वपूर्ण, प्रासंगिक और सर्वकालिक है।

II

अथर्ववेद के बारहवें काण्ड का प्रथम सूक्त 'पृथ्वी माँ' को समर्पित है। इसीलिए, इस सूक्त को 'पृथ्वीसूक्त' अथवा 'भूमिसूक्त' भी कहते हैं। इस सूक्त के त्रेसठ मंत्र, जगत के समस्त चर-अचर व दृश्य-अदृश्य की कुशलता हेतु, तथा इस सम्बन्ध में प्रकट होने वाली चिन्ताओं एवं उनके निदान के लिए मानव-कर्त्तव्य निर्धारित करते सत्याधारित दिशानिर्देशों के समान हैं।

इन मंत्रों के माध्यम से पृथ्वी को ब्रह्म-वरदानी, सत्य-प्राप्ति हेतु हर प्रकार से अनुकूल और समृद्ध, व पालनकर्त्री तपोभूमि घोषित किया गया है (मंत्र: 1), जहाँ महर्षि, ऋषि, महात्मा और विद्वान जन अपनी तपस्याओं के बल पर परम सत्य की स्थिति तक पहुँचते हैं। इस सूक्त के मंत्रों द्वारा उद्देश्यपूर्ण एवं लाभकारी ऊँचे-नीचे व समतल स्थानों वाली और, साथ ही, समुद्रों, नदियों आदि से भरपूर पृथ्वी (मंत्र: 2-3) पर जीवन की निरन्तरता, हर प्रकार से जीव-रक्षा, मानव की सभी क्षेत्रों में सभी स्तरों पर सम्पन्नता और चहुँमुखी विकास के लिए स्वयं पृथ्वी माता के प्रति मनुष्य के अपरिहार्य उत्तरदायित्वों का, जो इससे जुड़ा अभिन्न पक्ष है, अभूतपूर्व प्रकटीकरण है। साथ ही, जीवन-सुरक्षा एवं इसके सुचारु रूप से आगे बढ़ने के लिए आवश्यक रूप से निर्णायक भूमिका का निर्वहन करने वाले पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण का अभूतपूर्व आह्वान है।   

प्रकृति जीवनदात्री है। यह जीवन को सुरक्षा कवच प्रदान करती है। वनस्पति, जल आदि सहित अपने तत्त्वों के साथ प्रकृति शुद्ध स्वरूप में जीवन को संरक्षित करती है। जीव के भरण-पोषण को सुनिश्चित करती है। प्रकृति, पर्यावरण की, जिसकी जीवन की निरन्तरता में प्रत्यक्ष भूमिका है, स्वच्छता तथा अनुकूलता में भी निर्णायक योगदान देती है। जीव-अस्तित्व हेतु अपरिहार्य श्वास भी पर्यावरण से सम्बद्ध विषय है। जीवन के लिए इस विषय की महत्ता के सन्दर्भ में मेरे द्वारा किसी विशेष विश्लेषण की आवश्यकता नहीं है। हम सभी इसकी सर्वकालिक महत्ता, प्रासंगिकता, आवश्यकता तथा अपरिहार्यता से भली-भाँति परिचित हैं। लेकिन, तो भी, बात स्वच्छ और अनुकूल जलवायु व वातावरण की है, जिस पर जीवन-अस्तित्व के साथ ही स्वास्थ्य की निर्भरता है। इसलिए, हजारों वर्ष पूर्व अथर्ववेद का 'पृथ्वीसूक्त' वृहद् जीव-कल्याण के उद्देश्य से प्रकृति-संरक्षण, पर्यावरण-संतुलन –स्वच्छ-शुद्ध, समृद्ध एवं स्वास्थ्यवर्धक जलवायु को समर्पित हुआ। इस सूक्त के मंत्रों की सर्वकालिक महत्ता है; पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व व निरन्तरता के सम्बन्ध में पूरी-पूरी उपयोगिता है।  

III

प्रकृति-संरक्षण, पर्यावरण-संतुलन और मित्रवत जलवायु की सुनिश्चितता के साथ, पृथ्वी प्राणिजगत का सुयोग्य पोषण करे; पृथ्वी, अपने विभिन्न तत्त्वों द्वारा मानव-समाज के चहुँमुखी विकास का निरन्तर आधार बने, सामान्यतः इस सूक्त की यह भावना है। इस हेतु, अविभाज्य समग्रता के प्रतीक परमात्मा से मार्ग प्रशस्त करने की प्रार्थना की गई। साथ ही, इस सम्बन्ध में प्रत्येक जन, स्त्री व पुरुष, का व्यक्तिगत व सामूहिक उत्तरदायित्व-निर्वहन का आह्वान किया गया है। इस सम्बन्ध में 'पृथ्वीसूक्त' के ग्यारहवें मंत्र में प्रकट प्रबल मानवीय कामना यहाँ अतिविशेष रूप से उल्लेखनीय है:

"गिरयस्ते पर्वता हिमवन्तोऽरण्यं ते पृथिवि स्योनमस्तु/ बभ्रुं कृष्णां रोहिणीं विश्वरूपां ध्रुवां भूमिं पृथिवीमिन्द्रगुप्ताम्/ अजीतोऽहतो अक्षतोऽध्यष्ठां पृथिवीमहम्// 

अर्थात्, "हे पृथ्वी, हम मनुष्यों के लिए तेरी पहाड़ियाँ, हिम पर्वत और प्रदेश व वन मनभावन हों; पोषण करने वाली, जोती जा सकने वाली और उपजाऊ, रूपवती, प्रभावशाली तथा आश्रय प्रदानकर्त्री विशाल व रक्षित पृथ्वी बिना जीर्ण हुए (हमें) प्रतिष्ठा प्रदान करे।      

अति विशेष रूप से पृथ्वीसूक्त का बीसवाँ मंत्र सूर्य के साथ ही भीतर से भी अग्नि के कल्याणकारी होने की कामना को समर्पित है। अग्नि का पृथ्वी पर समुचित प्रभाव हो; सूर्य से अग्नि का पृथ्वी पर प्रभाव –तेज, कल्याणकारी रहे, ताकि जीवन सुरक्षित, सुन्दर एवं स्वस्थ रहे, जीवन रोगमुक्त हो, इस मंत्र की यह मूल भावना है। इस सूक्त का तीसवाँ मंत्र जल की स्वच्छता व शुद्धता, छत्तीसवाँ मंत्र ऋतुओं की अनुकूलता, तैंतालीसवाँ मंत्र उत्तम फसलों की प्राप्ति, चवालीसवाँ मंत्र खनिज पदार्थों की लाभप्रदता, इक्यावनवाँ मंत्र वायु की उपकारी गति, इकसठवाँ मंत्र विभिन्न दुखों-कठिनाइयों से मुक्ति एवं बासठवाँ मंत्र निरोगी काया की मानवीय अभिलाषा को प्रकट करता है। अन्तिम, अर्थात्, त्रेसठवाँ मंत्र सर्वकल्याण की प्रार्थना को समर्पित है:

"भूमे मातर्नि धेहि मा भद्रया सुप्रतिष्ठितम्। संविदाना दिवा कवे श्रियां मा धेहि भूत्याम्// हे पृथ्वी माता! आपकी मंगलमय समृद्ध एवं कल्याणकारी प्रतिष्ठा में (ही) मैं सुबुद्धि के साथ रहूँ। हे गतिशील माता भूमि! आपकी सम्पन्नता और विभूति में ही लक्ष्य स्वर्ग-प्राप्ति हो; वृहद् जगत कल्याण हो।

अथर्ववेद के पृथ्वीसूक्त के मंत्र चार में प्रकट 'बिभर्ति' (पोषणकर्त्री), छह में 'निवेशनी' (सुखदात्री), एवं 'विश्वम्भरा' (भेदभावरहित रहकर सबको सहारा प्रदानकर्त्री), सात में 'विश्वदानीम्' (सब कुछ प्रदान करने वाली), नौ में 'भूरिधारा' (अनेकानेक शक्तियों को धारण करने वाली), सोलह में 'समग्रा:' (समस्त सब कुछ), सत्रह में 'विश्वस्वं' (सब कुछ उत्पन्न करने वाली), इक्कीस में 'अग्निवासा:' (अग्नि के साथ निवासकर्त्री), चौबीस में 'पुष्करं' (पोषक पदार्थ प्रदानकर्त्री), तीस में 'शुद्धा' (शुद्ध भाव वाली कल्याणकर्त्री), अड़तीस में 'सदोहविर्धाने (सभा तथा अन्न स्थान वाली), इकतालीस में 'व्यैलबा:' (अनेक बोलियों के लोगों विभिन्नताओं वाला स्थान), पैंतालीस में 'ध्रुवा' (दृढ़ स्वाभाव वाली), सैंतालीस में 'बहवः पन्थानः' (अनेक मार्गों के अनुयायियों का निवासस्थान), पचपन में 'देवि' (उत्तम गुणों वाली) और 'प्रथमाना' (विस्तृत फैली हुई), छप्पन में 'चारु' (सुन्दर व यशस्विनी), सत्तावन में 'गोपाः' (रक्षा करने वाली) व 'गृभिः' (ग्रहणीय स्थान), उनसठ में 'सुरभि:' (ऐश्वरीया) तथा इकसठ में 'अदितिः' (अखण्डव्रता) व 'कामदुधा' (कामना पूर्ण करने वाली) वे शब्द हैं, जो पृथ्वीमाता के वैभव, शोभा, क्षमता, समृद्धि और सामर्थ्य जैसी अद्वितीय विशिष्टताओं का मानवता से परिचय कराते हैं। इन विशिष्टताओं के बल पर मानवमात्र का निरन्तर कल्याण होता रहे; सारी मानवता पृथ्वी की समृद्धि व सामर्थ्य से फलती-फूलती रहे, पृथ्वीसूक्त के मंत्रों के इन शब्दों की यह मूल भावना है। पृथ्वी का वैभव, शोभा, क्षमता, समृद्धि और सामर्थ्य अक्षुण्ण रहें, इस हेतु  मानव अपने परम कर्त्तव्य के रूप में प्रकृति-संरक्षण, पर्यावरण-सन्तुलन व प्राकृतिक संसाधनों के न्यायोचित सदुपयोग के लिए जागृत रहे, इन शब्दों का मानवमात्र का यह आह्वान भी है।

IV

निस्सन्देह, अथर्ववेद के इस सूक्त के त्रेसठ मंत्रों में एक ओर पृथ्वी की दीर्घकालिक अनुकूलता और इस पर अच्छे जीवन की निरन्तरता व सुरक्षा के लिए आवश्यक शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व की अभिलाषा है। इस हेतु, मानवीय स्तुतियाँ और प्रार्थनाएँ हैं। वहीं दूसरी ओर, इन मंत्रों के माध्यम से विशेष रूप से प्रकृति, पर्यावरण व प्राकृतिक संसाधनों की ओर (अतिविशेष रूप से वर्षों से पर्यावरण व प्रकृति से खिलवाड़ और प्राकृतिक संसाधनों के अन्धाधुन्ध दुरुपयोग व परिणामस्वरूप प्रकट वर्तमान भयावह स्थिति को केन्द्र में रखते हुए) न्यायोचित दृष्टिकोण रखने का मानवाह्वान है। प्रकृति, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार तथा इनके सदुपयोग की अपेक्षा है।

इस सम्बन्ध में मानव-जाति के अनुत्तरदायित्व का सहज ही अनुमान इस सत्यता से लगाया जा सकता है कि उसके द्वारा प्रतिवर्ष एक करोड़ हेक्टेयर से भी अधिक वन प्रतिवर्ष कटान और जलाए जाने से नष्ट हो जाते हैं। वनों की कटाई और उन्हें जलाए जाने के कारण जैव-विविधता को भारी हानि हुई है। हजारों की संख्या में जीव-जन्तु प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं। हजारों ही की संख्या में लुप्त होने की स्थिति में हैं। एक आख्या के अनुसार, चालीस प्रतिशत उभयचर और तैंतीस प्रतिशत जलीय स्तनधारी विलुप्त हो गए हैं अथवा विलुप्त होने को हैं। वातावरण में शुष्कता बढ़ी है। वैश्विक तापन में भारी और अति हानिकारक वृद्धि हुई है। ग्लेशियर निरन्तर और तीव्रतापूर्वक पिघल रहे हैं। विशेष रूप जो बर्फ अन्टार्कटिक की ओर से पिघल रही है, उससे समुद्री जल-स्थिति में चिन्ताजनक वृद्धि हो रही है। विश्व के लगभग एक अरब जन इससे तत्काल प्रभावित होने को हैं। प्रकृति बुरी तरह प्रभावित हुई है। नदियाँ, तालाब और अन्य भू-जलीय अनुरक्षक विलुप्त हुए हैं, और निरन्तर हो रहे हैं। खेती योग्य भूमि का बहुत बड़ा क्षेत्रफल बंजर हो गया है। लगभग पचहत्तर प्रतिशत भूमि क्षेत्र का और छियासठ प्रतिशत समुद्री क्षेत्र का वातावरण परिवर्तित हो गया है। इस स्थिति के कारण जो अनेकानेक समस्याएँ जीवन से जुड़ी हैं, वे सभी हमारे संज्ञान में हैं।

ऐसी स्थिति में पृथ्वी के प्रति अपरिहार्य व्यक्तिगत और सामूहिक सजातीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन के आह्वान की सर्वोच्च महत्ता स्वयं ही स्पष्ट  है। केवल अपरिहार्य उत्तरदायित्व के निर्वहन द्वारा ही पृथ्वीसूक्त के मंत्रों के माध्यम से प्रकट मानवीय अभिलाषाओं, कामनाओं, प्रार्थनाओं व स्तुतियों के फलीभूत होने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित, समृद्ध और सुखमय हो सकता है।

वैश्विक स्तर पर वर्तमान में पर्यावरण और प्रकृति से जुड़ी जो अति गम्भीर चिन्ताएँ हैं; इन गम्भीर चिन्ताओं के करण पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व पर जो प्रश्नचिह्न है, उनके सम्बन्ध में अथर्ववेद के 'पृथ्वीसूक्त' के मंत्र, हम बारम्बार दृढ़ता के साथ कह सकते हैं, निदानात्मक दिशानिर्देश सदृश्य हैं। इतना ही नहीं, वृहद् परिप्रेक्ष्य में इन मंत्रों का आह्वान सार्वभौमिक व्यवस्था के सुचारु सञ्चालन के लिए है। पृथ्वी स्वयं सार्वभौमिक व्यवस्था के अन्तर्गत है और मानव पृथ्वी का वासी है।

*पद्मश्री और सरदार पटेल राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत इण्डोलॉजिस्ट डॉ0 रवीन्द्र कुमार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के पूर्व कुलपति हैं; वर्तमान में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के लोकपाल भी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


बुधवार, 10 अप्रैल 2024

‘बेरंग मानवीय जीवन को रंगीन बनाती ... फुर्सतगंज वाली सुकून भरी चाय’- ताराचंद कुमावत ,शोधार्थी- हिंदी विभाग राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा


                                     बेरंग मानवीय जीवन को रंगीन बनाती ... 

                  'फुर्सतगंज वाली सुकून भरी चाय'

       

वर्तमान दशक के उभरते हुए काव्यकारों में ‘विवेक कुमार मिश्र’ का नाम अदब के साथ लिया जाता है | ‘कुछ हो जाते ...पेड़ सा’ के माध्यम से अपने काव्य-कर्म की शुरुआत करने वाले ‘मिश्रजी’ अपने समसामयिक आलेखों एवं कविताओं के लिए बहुचर्चित हैं | ये प्रसिद्धि प्राप्ति के लिए नहीं लिखते वरन् जीवन की स्वाभाविक सरणियों से प्रेरणा ग्रहण कर जीवन जीने की सहज एवं माकूल स्थिति का परिचय करवाते हैं | इनका नवीन काव्य-संग्रह ‘फुर्सतगंज वाली सुकून भरी चाय’ एक ऐसे कविमन की भावभूमि में फलीभूत होने वाली रचना है । जो न केवल पतित होते मानवीय मूल्यों को सँवारने के लिए प्रेरित करती है ।अपितु व्यक्ति की स्वाभाविक जीवन शैली को भी सहजता के साथ अभिव्यक्त करती है । नयी पीढ़ी के काव्यकारों में अपनी महनीय उपस्थिति से प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाले ‘विवेक कुमार मिश्र’ एक ऐसे कविमन के साथ पाठक वर्ग के सम्मुख उपस्थित होते हैं जो आधुनिक संवेदनाओं को व्यापकता के साथ रेखांकित करते हैं । कवि की यह रचना इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि कवि ने भाग-दौड़ भरी जीवन शैली के बीच एक ठहराव के साथ जीवन जीने की राह दिखाई है | रचनाकार का कविमन केवल काव्य की सीमाओं में ही प्रतिबंधित नहीं होता । अपितुआलोचना एवं समसामयिक मुद्दों के मूल में विद्यमान वैचारिकी को भी प्रखरता के साथ अभिव्यक्त करता है । ‘विवेकजी’ ने अपनी पारखी नजरों एवं द्रवीभूत हृदय के चलते उद्बुद्ध होने वाली मानवीय संवेदनाओं को बड़ी संजीदगी के साथ अभिव्यक किया है ।

यह माना जाता है कि बदलते समाजार्थिक परिदृश्य के बीच आधुनिक संवेदनाओं को समझ पाना दुष्कर है | यक्ष प्रश्न यह है कि अनुत्साहित एवं  रंगहीन होते जीवन को रंगीन एवं उत्साहित किसप्रकार बनाया जाय? क्योंकि जिस तरह की सामाजिक स्थितियाँ वर्तमान समय में निर्मित हो रही हैं उससे यही प्रतीत होता है कि पर्व-त्योहारों के प्रति लोगों के मन में जो उमंग एवं उत्साह पहले दिखाई पड़ता था; वह आज के मनुष्य में परिलक्षित नहीं होता है | आखिर ऐसे कौन से कारण हैं जिनके चलते ऐसी स्थितियाँ बन रही हैं | उन्हीं कारणों की मीमांसा कर उसका उचित समाधान दिखाना कवि का मूल उत्स है | इसीलिए चाय जैसे सहज, सामान्य एवं महनीय विषय के माध्यम से जीवन को रंगीन एवं उत्साहित बनाने की बात कवि कुछ इसतरह करता है –

“ चाय के साथ जीवन का रंग और / चाय का पकता हुआ रंग साथ-साथ होता

आप चाय के साथ हैं / इसका सीधा सा अर्थ यह है कि

आप जीवन के उत्सव को जी रहे हैं |”

अक्सर यह सोचा जाता है कि चाय की थड़ी पर बैठने वाले लोग निठल्ले एवं आलसी होते हैं | उन्हें न घर-परिवार की परवाह है और न देश की बनती-बिगड़ती स्थितियों की | ऐसा सोचना शायद उचित नहीं है | कारण स्पष्ट है कि चाय की दुकान पर बैठने वालों ने समय के पृष्ठों पर सुनहरे अक्षरों में अपनी सफलता का इतिहास लिखा है | दैनंदिन जीवन में यह देखा जाता है कि आलस्य को दूर कर के लिए चाय की चुस्कियाँ कितनी सार्थक सिद्ध होती हैं | चाय केवल कुछ पल के लिए आलस्य को ही नहीं हटाती अपितु वह जीवन को उर्जस्वित एवं उत्साहित भी बनाती है | यह वैयक्तिक जीवन में व्याप्त अनुत्साह को तिरोहित कर उत्साह के तारों को झंकृत करती है | न केवल जीवन को उत्साहित बनाती है अपितु जीवन में नवीन भाव-सौन्दर्य को सृजित कर व्यक्ति को जीवन में कुछ कर गुजरने का मादा भी प्रदान करती है | ‘विवेकजी’ का कविमन भी नैरन्तर्य के साथ लोगों को जीवन में कुछ नूतन करने की प्रेरणा एवं साहस प्रदान करता है - 

“चाय एक रंग लिए /जीवन का उत्सव रचती है

चाय के साथ ताजगी नयापन / और कुछ करने का जज्बा होता है |”

चाय एक ऐसा जरिया है जो व्यक्ति व समाज को दुनिया के भले-बुरे अनुभवों से परिचय करवाती है | चाय की बैठक व्यक्ति व समाज को संसार का रहस्य समझाकर जीवन को सुकूनता के साथ जीने की राह दिखाती है | वैश्वीकरण के चलते बनते-बिगड़ते सामाजिक सम्बन्धों के बीच संवादहीनता का प्रचलन आज एक प्रबल समस्या बन गई है | और इस संवादहीनता ने वैयक्तिक मन में तनाव, अजनबीपन,अकेलपन, नैराश्य जैसे जीवन विरोधी भावों का विकास किया है जो मानवीय जीवन को बेरंग एवं नारकीय बनाने के लिए पर्याप्त हैं | कवि को यही सब सालता है | परिणामत: वे अपनी कलम के माध्यम से व्यक्ति व समाज को इन जीवन विरोधी स्थितियों से निजात दिलाने की राह दिखाकर जीवन को सुकूनता के साथ जीने की प्रेरणा प्रदान करते हैं | उनकी मान्यता है कि चाय का एक कप व्यक्ति को संवादोन्मुख ही नहीं बनाता अपितु वह उसे दुनिया की समस्याओं पर भी विचार करने की प्रेरणा देता है -    

एक चाय पर / दुनिया अनेकश: अर्थ लिए आ जाती है

चाय सीधे-सीधे संसार से संवाद करना सिखाती / खाली बैठे आदमी को

दुनिया के मसले पर विचार के लिए उकसा देती |

संवादशीलता की प्रवृत्ति के चलते वैयक्तिक एवं सामाजिक जीवन में जीवन्तता का संचरण होना स्वाभाविक है | किसी भी रचनाकार का उदिष्ट यही रहता है कि व्यक्ति संवादशील होकर अपनी जीवन्तता का परिचय दे | जीवन में संवादों की जीवन्तता की महनीयता इस बात में है कि वह व्यक्ति को प्रतिबंधित नहीं करती अपितु उसे मुक्त संसार में विचरण करने की प्रेरणा प्रदान करती है | ‘विवेकजी’ का कविमन भी मनुष्य मात्र में संवादों की प्रतिष्ठापना कर उनके जीवन को जीवंत एवं सार्थक बनाना चाहता है | उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि चाय की बैठक ही वह ठौर है जहाँ से मानवीय व्यवहार को परिवर्तित कर उसे जीवन के सौन्दर्य से सम्पृक्त किया जा सकता है-

एक चाय ही तो है / जो सांसारिक यात्रा में

संवाद का पुल रचते-रचते मुक्त मन संसार में चली जाती है / चाय पर बैठे हुए हम सब का व्यवहार जीवंत संवाद के साथ / शुरू होता है |

मानवीय जीवन में संवादों के संचरण से जीवन्तता की प्रतिष्ठापना होती है | और इस जीवन्तता के साथ फलीभूत होती है मानवीय सम्बन्धों के मध्य रागानुराग भावना | आज मानवीय सम्बन्ध गाहे-बगाहे नीरस, अजनबी, अकेले एवं जीवनानंद से असम्पृक्त हो रहे हैं |  मानवीय जीवन का यह स्वभाव है कि वह उर्जस्वित, उमंगित, तरंगित एवं उत्साह्वान हो | लेकिन वर्तमान समय में जैसी स्थितियाँ बन रही हैं उससे यही प्रतीत होता है कि आज के मानवीय सम्बन्ध अपनी ही चौखट पर संघर्ष कर रहे हैं | कवि सम्बन्धों की बेरंग एवं सूनी चौखट को रंगीन बनाने की चाहना व्यक्त करता है -

चाय मानवीय संबंधों को जीने की गाथा है / यहाँ ऊष्मा, ऊर्जा, तरंग और उल्लास का

ऐसा जादू समाया होता है कि / चाय के साथ दुनिया भर के राग को

 उसके जीवित रंग के साथ जी लेते हैं |

समग्रत: यह कहा जा सकता है कि ‘विवेकजी’ का कविमन सामाजिक विद्रूपताओं का शमन करने के लिए लालायित एवं उत्साहित दिखाई पड़ता है | उन्हें जीवन की सुकूनता पसंद है | वे अपने कविता-कर्म के माध्यम से मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठापना कर जीवन को सहजता एवं सुकूनता के साथ जीने की प्रेरणा प्रदान करते हैं |

 


शनिवार, 30 मार्च 2024

कहानी : बंद शटर - केदार शर्मा,’निरीह’ सेवानिवृत्त व्याख्याता (अंग्रेजी)

 


कहानी   :   बंद शटर 

केदार शर्मा,’निरीह’ सेवानिवृत्त व्याख्याता (अंग्रेजी)

हैलो, अदितिजी ! आज आप यहाँ क्यों खड़े हो ?’ ऑफिस की सहकर्मी अदिति को चौराहे के पास खड़े देखकर रवि के पाँव रुक गए।

नमस्ते रविजी, कल मकर संक्रांति का त्योहार पर गाँव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। मेरे यहाँ आने के पाँच मिनट पहले ही मेरे गाँव जाने वाली बस निकल गई और अगली बस आने में अभी पूरा एक घंटा बाकी है। ‘’

    ‘’अच्छा तो चलो सामने रेस्टोरेंट में बैठकर कॉफी पी लेते हैं। मैं भी यहाँ जिस दुकान पर किसी काम से आया था,उस पर अभी शटर बंद है, न जाने कितनी देर में खुलेगा? ‘’

         जाना न चाहते हुए भी अदिति मना नहीं कर सकी। वह उसके पीछे पीछे चलने लगी ।

 सुदर्शन चेहरा और सदाबहार मुस्कराहट लिए किसी चुम्बकीय आर्कषण की प्रतिमूर्ति से कम नहीं थी अदिति । रवि से उसका सामान्य परिचय कॉलेज के समय से ही था। दोनो के संकाय अलग-अलग थे। साहित्य संबंधी सेमीनारों और गोष्ठियों में अदिति अक्सर नजर आती थी ।

             वह इतना तो जानता था कि धर्म, अध्‍यात्म और साहित्य में अदिति की गहरी रुचि थी । उसे याद आया कि प्रसगंवश एक बार किसी विषय पर चर्चा चल पड़ती तो वहीं पर अदिति का व्याख्‍यान शुरू हो जाता था, सामने वाला उसके रुकने का इंतजार करता रहता और कभी कभी तो कोई बहाना बनाकर पिंड छुड़ाना पड़ता।

       वर्षों बाद  अभी एक माह पहले ही उसी ऑफिस में सहायक प्रोग्रामर के पद पर अदिति की प्रथम नियुक्ति हुई है,जहाँ रवि ने कुछ दिन पहले ही सहायक लेखाकार के पद पर जॉइन किया था। 

      देखते ही मुस्कराना, खुले मन से घर परिवार की बातें करना,धैर्य से सबकी बातें सुनना मानो अदिति के स्वभाव में ही था। ऑफिस में दोनों का एक ही जगह लंच करना,आपस में खाना शेयर करना और खाने के बाद दुनिया भर की ढेर सारी बातें करना दिनचर्या में शामिल हो रहा था।

           दो कप कॉफी का ऑर्डर देकर रवि अदिति के सामने बैठ गया । रेस्टोरेंट में उन दोनो के अतिरिक्त और कोई ग्राहक वहाँ नहीं था । कुछ देर बाद दुकानदार कॉफी की ट्रे रखकर काउटंर पर जा चुका था।  थोड़ी देर तक दोनो के बीच ऑफिस से संबधित और इधर-उधर की बातें होती रही। फिर दोनों कुछ देर के लिए मौन हो गए ।

   कई दिनों से रवि इसी मौके की तलाश में था कि अदिति से अपने मन की बात कह सके । उसको न जाने क्यों विश्‍वास हो चला था कि अदिति उससे प्रेम करती है । कभी वह सोचता कि यह उसके मन का भ्रम है, क्योंकि अदिति तो नवीन बाबू, बोस, सहायक कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों सहित सभी से तो वह हँसकर खुले मन से बातें करती है। हो सकता है उसका स्वभाव ही ऐसा हो ।

          यदा-कदा रवि के घनिष्‍ठ मित्र कभी कभी रवि को अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के किस्से सुनाते रहते थे। मोबाइल पर भेजे गए बधाई संदेश,सोशल साइट्स पर दिए गए लाइक्स, कमेंट्स ओर फोटो शान से दिखाते। रवि के मन में भी एक हूक सी उठने लगी कि काश उसके भी कोई गर्लफ्रेंड होती। वैसे मन ही मन वह अदिति में अपनी गर्लफ्रेंड का अक्स़ देखने लगा था । अदिति के आत्मीयता से ओतप्रोत  हँसमुख व्यवहार से कई बार उसे विश्‍वास होने लगता कि अदिति ही उसकी एकमात्र गर्लफ्रेंड है । कई बार मन की यह बात उसने अदिति से कहने का प्रयास भी किया, पर कह नहीं पाया ।

   ‘’आज आप खोए-खोए से लग रहे हो रविजी, क्या बात है? घर पर तो सब ठीक हैं’’—मुस्कराते हुए अदिति ने उसकी ओर देखा ।‘’हाँ.., कुछ नहीं...’ वह चौंक कर ख़याली दुनिया से बाहर आ गया ।

 कुछ क्षण मौन रहकर हिम्मत कर वह बोला—‘दरअसल आप से एक बात कहनी थी।‘

तो कहो ना, रुक क्यों गए आप?’

 दरअसल मैं आपको अपनी फ्रेंड बनाना चाहता हूँ’ — दबी सी आवाज में रविने कहा ।

        ‘’यह कैसी बात कह रहे हैं आप, फ्रेंड तो हम हैं ही। साथ जॉब कर रहें हैं तो साथी कह लीजिए।सोशल साइट्स पर क्या हम मित्र नहीं हैं? क्या हम आपस में मित्र के तौर पर वहाँ अपने विचार शेयर नहीं करते ? मेरे और भी बहुत से मित्र हैं पर  कभी किसी ने ऐसा सवाल नहीं किया। ‘’

     फ्रेंड तो मेरे भी बहुत से हैं पर गर्लफ्रेंड कोई भी नहीं है’— इस बार रवि ने हिम्मत करके कह ही डाला ।

‘’ अच्छा, तो अब मैं समझी.... आप मुझे गर्ल के तौर पर फ्रेंड बनाना चाहते हैं। इसका मतलब आप हमारी सामान्य मित्रता से संतुष्‍ट नहीं हैं। यानि कि आप मुझे महज एक लड़की के तौर पर देखते हैं, केवल सामान्य मित्र के रूप में नहीं।

        पर मैं स्पष्‍ट कर दूँ रविजी, कि सामान्य रूप से हम सब मनुष्‍य पहले हैं,नर-नारी का भेद बाद की बात है । लड़का-लड़की होना हर किसी का व्यक्तिगत मामला होना चाहिए। मित्रता के धरातल पर मनुष्‍य के लिए मनुष्‍य होना ही पर्याप्त होना चाहिए । मित्रता को देहबोध के चश्‍में से क्यों देखा जाना चाहिए ? सामान्य मित्रता में देहभेद कहाँ आड़े आता है? कभी-कभी मैं सोचती हूँ कि आजकल युवाओं में  कहीं यह अहं की तुष्टि और फैशन सिंबल की भेड़-चाल का परिणाम तो नहीं है।समाज में इसके परिणाम आए दिन हम अखबारों मे देखते हैं।

      अदिति सहज होकर रवि को ऐसे समझा रही थी जैसे छोटे बच्चे को कोई शिक्षक समझा रहा हो।‘ हालाकि उसके चेहरे से वह सदाबहार मुस्कान गायब हो गयी थी और उसका स्थान परिपक्वता से परिपूर्ण सहजता ने ले लिया था ।

      मि. रविजी, मित्रता के धरातल पर मनुष्‍य होने के नाते हमारा सामान्य मित्र बने रहना ही बेहतर होगा।अच्छा, अब मैं चलती हूं, बस आने वाली है’ — कहते हुए अदिति धीरे से उठी और हमेशा की तरह मुस्कराकर गुड बाई कहकर तेजी से चली गई ।

रवि अवाक सा देखता रहा ।कुछ क्षणों के लिए कमरे में अब मौन छा गया था। वह धीरे से उठा और काउटंर की ओर बढ़ा पर दुकानदार ने इशारे से बता दिया कि पैसे मेम साहब ने दे दिए हैं।

    तभी रवि के मोबाइल की घंटी घनाघना उठी। उधर से उसकी पत्नि सावित्री देवी की नाराजगी भरी आवाज थी---‘अभी भी आटा नहीं पिसा क्या ?कितनी देर हो गई इंतजार करते हुए। बच्चों को भूख लग रही है ।  ‘’हाँ हाँ... बस आ ही रहा हूँ । पहले फ्लॉर मिल का शटर बंद था । अब खुल गया है ‘— कहते हुए उसने फोन काटा और तेजी से दुकान से बाहर निकल गया । उसे महसूस हुआ कि जैसे उसके भीतर भी समझ का कोई शटर बंद था जो अदिति से बातचीत के बाद खुल गया है।

-----------------    --------

लेखक  परिचय  

केदार शर्मा,”निरीहपूर्व व्याख्याता, अंग्रेजी

कहानियां, व्यंग्य, कविताएं,गीत , लघुकथाएं एवं आलेख विधाओं में रचनाएं अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। नियमित रूप से लेखनरत।

Mobile no.-9587615121

“कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।” - संतोष श्रीवास्तव ---

कहानी संवाद “कलम में वह ताक़त होती है जो आज़ादी का बिगुल बजा सकती है।”  - संतोष श्रीवास्तव --- "सुनो, बच्चों को सही समझाइश देना और ज़माने...